कुचामन में वैश्य समाज ने किया डॉ पुलकित का सम्मान

वैश्य समाज कुचामन सिटी ने शहर के सेवा भावी चिकित्सक दम्पति डॉ विजयकुमार एवं कल्पना गुप्ता के सुपुत्र डॉ पुलकित गुप्ता का नीट पी जी 2020 में ऑल इंडिया स्तर पर 491 वी रेंक प्राप्त करने पर सम्मान किया। वैश्य समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर मंत्री, स्थानीय अध्यक्ष राम काबरा, उपाध्यक्ष मुरलीमनोहर स्नेही, सचिव अशोक काला, कोषाध्यक्ष परमानन्द अग्रवाल, मार्गदर्शन मंडल के श्यामसुन्दर लोहिया, कमलदादा पहाड़ीया, नंदकिशोर बिड़ला, सुभाष पहाड़ीया, मुरलीधर गोयल, सुरेश बंसल, पंकज पहाड़ीया, पवन मंढावाला, राजवीर सिंह ने वैश्य समाज के होनहार डॉ पुलकित गुप्ता का उनके घर पहुंचकर माला पहनाकर एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मान किया ओर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा डॉ विजयकुमार एवं डॉ कल्पना गुप्ता द्वारा पीड़ित मानव हितार्थ किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन किया