विदाई समारोह में संस्मरणों को याद कर भावुक हुए विद्यार्थी

इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय के कला विभाग में वरिष्ठ विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। कनिष्ठ विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और संगीत से सजी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सीनियर्स को विदाई दी। इस अवसर पर विद्यार्थी अपने विश्वविद्यालय जीवन के संस्मरणों को याद कर भावविभोर नजर आए। विभागाध्यक्ष डा. अशोक उपाध्याय ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संबोधन दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों की गूंज से उत्साहवर्धन किया। निर्णायक डा. नियति शर्मा, डा. अरवाब व मनीषा उपाध्याय रहे। मिस्टर फेयरवेल का खिताब ऋतिक कुमार और मिस फेयरवेल का खिताब कौशांबी भारद्वाज को प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. सौरभ कुमार, मयंक प्रताप सिंह, डा. दीपशिखा सक्सेना, प्रो. अनुराग शाक्य, प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रो. अंकुर अग्रवाल, डा. शगुफ्ता परवीन, डा. मोहम्मद फैजान, डा. तारिक अनवर, एंजेला, टिंकल, सुजीत, डॉ. ह्रदयंश कुमार आदि उपस्थित रहे।