सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं करेगी पानी की गुणवता की जाँच : अंचल जैन

रतिया (सुनील कुमार)

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की और से उपमंडल कार्यालय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग रतिया की बैठक अंचल जैन उपमंडल अभियंता की मौजूदगी में की गई। बैठक के दौरान शर्मा चंद लाली जिला सलाहाकार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग फतेहाबाद ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के माध्यम से पानी की क्लोरिन की मात्रा प्रतिदिन चेक की जाएगी, ताकि गावों के प्रत्येक घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंच सके। अंचल जैन उपमंडल अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बताया कि सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं ग्रामीण जल एवं सीवरेज समिति में जुड़कर जन स्वास्थ्य विभाग के पंचायत स्तरीय कार्य को संभालेंगी। शर्मा चंद लाली ने बताया कि स्वयं सहायता समूह कि जो महिलाएं जन स्वास्थ्य विभाग की कमेटी में नियुक्त हुई है उनकाे नया कनेक्शन मंजूर करवाने, कनेक्शन कटवाने, पेयजल बिल हेतु जागरूकता, लिकेज चिन्हित इत्यादि की जानकारी लेते हुए उनकी रिपोर्ट पोर्टल पर ऑनलाइन करने की रहेगी। इन सभी कार्यों के लिए विभाग की ओर से उनकी आईडी बनाई जाएगी। इन सभी कार्यों की फीस में से उनका 10% कमीशन रहेगा। उन्होंने बताया कि सभी सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के लिए बड़े गर्व की बात है कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार सभी विभागों में कहीं ना कहीं आपको प्राथमिकता देते हुए आपका वित्तीय पक्ष मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है। कनिष्ठ अभियंताओं ने बताया कि वो कमेटी सदस्यों के साथ अवैध चल रहे कनेक्शनों, पानी को बर्बाद कर रहे उपभोक्ताओं को पानी बचाने के लिए जागरूक करते हुए समय-समय पर जागरूकता अभियान गांव में चलाते रहे, ताकि सभी घरों में पेयजल की आपूर्ति सही ढंग से हो सके। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वो पानी भरने के बाद अपने नलों को बंद कर दें ताकि दूसरों के घरों तक पानी पहुंच सके। खाली प्लाटों में सब्जियां इत्यादि ना लगाएं, इस प्रकार के अवैध कनेक्शनों को काटने के साथ जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपने-अपने स्टोरेज टेकों पर वाल कोक अवश्य लगाएं ताकि टंकी भरने के बाद पानी व्यर्थ ना बहे। कनिष्ठ अभियंताओं ने बताया की आमजन को पानी व सीवरेज से जुड़ी हुई कोई भी समस्या आती है तो विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।

इस मौके पर बैठक में सुभाष कुमार, छोटू राम, दुर्गेश कुमार कनिष्ठ अभियंता व अन्य कर्मचारीयों ने भाग लिया।