जोधपुर मंडल पर सफाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ बनाने के डीआरएम के निर्देश

जोधपुर मंडल पर सफाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ बनाने के डीआरएम के निर्देश

स्टेशनों,ट्रेनों और वेटिंग एरिया में होगी व्यापक सफाई

यात्रियों के लिए साफ-सुथरे शौचालयों और स्वच्छ पेयजल की हों उपलब्धता

फूड स्टाल धारकों को स्वच्छता के लिए किया पाबंद

जोधपुर।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके तहत प्लेटफॉर्म, ट्रेनों और स्टेशन कार्यालयों में बड़े स्तर पर साफ सफाई प्रारंभ की गई है तथा यात्रियों को भी इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि मंडल पर स्थित डीआरएम ऑफिस सहित सभी कार्यालयों में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया है जिससे सफाई व्यवस्था को पहले से कहीं अधिक बेहतर बनाने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं ।

उन्होंने बताया कि निरंतर चलाए जाने वाले इस अभियान में विशेष रूप से प्लेटफॉर्म, वेटिंग एरिया,ट्रेनों,रनिंग रूम ,कैंटीन और पार्किंग स्थलों पर स्वच्छता को प्राथमिकता दी गई है।

इसके अतिरिक्त यात्री सुविधा के मद्देनजर सभी स्टेशनों पर पीने के पानी और साफ-सुथरे शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की संबंधितों को हिदायत दी गई है।

इसके साथ ही ट्रेनों के सभी कोचों में सुपरवाइजर रोजाना साफ-सफाई की स्थिति पर निरंतर मोनिटरिंग तथा पेंट्रीकार में खाने की गुणवत्ता की जांच करेंगे। डीआरएम ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता के लिए स्टेशन स्टाफ को पाबंद किया गया है और आवश्यकता पड़ने पर प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर टीटीई व आरपीएफ द्वारा जुर्माना भी किया जा सकेगा।

स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

समूचे जोधपुर मंडल पर प्रारंभ हुए स्वच्छता अभियान के तहत प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से प्लेटफॉर्म पर न सिर्फ सफाई व्यवस्था बल्कि यात्री सुरक्षा पर भी फोकस किया जाएगा।

डीआरएम ऑफिस स्वच्छ व सुंदर बनेगा

इसके तहत डीआरएम ऑफिस स्थित सभी कार्यालयों में डीआरएम के निर्देशों के बाद वर्षों से पड़ी गैर जरूरी पत्रावलियों को हटा लिया गया है,वर्षों पुराने फर्नीचर को बदला जा रहा है तथा समूची बिल्डिंग स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए रंग-रोगन कराया जा रहा है।