हरदोई में विहिप ने किया प्रदर्शन, हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला फूंका, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग

हरदोई में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। शहर के सिनेमा चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया और "जय श्रीराम" व "ममता सरकार हाय-हाय" के नारे लगाए।

प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल सरकार पर हिंदू विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया। विहिप नेताओं का कहना है कि बंगाल में सुनियोजित तरीके से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वहां तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, क्योंकि यह केवल बंगाल नहीं, बल्कि पूरे देश के हिंदुओं के सम्मान का मामला है।

प्रदर्शन के दौरान चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुतला दहन के समय स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण हो गई जब पुलिस ने पुतला छीनने की कोशिश की, इसी दौरान शहर कोतवाल संजय त्यागी के कपड़ों में आग लग गई। हालांकि, उनकी सतर्कता से कोई बड़ा हादसा टल गया।

प्रशासन की सतर्कता और पुलिस की मुस्तैदी से कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रही। विहिप ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।�