सुखदेव सिंह हायर सेकंडरी स्कूल पटना में नशामुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित ,स्कूल छात्रों और आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से किया गया अवगत

बैकुंठपुर। समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में ग्राम विकास समिति बैकुंठपुर द्वारा श्री सुखदेव सिंह हायर सेकंडरी स्कूल, पटना में एक प्रभावशाली नशामुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि इसके कारण गंभीर बीमारियाँ, सड़क दुर्घटनाएँ, पारिवारिक तनाव, बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव, आर्थिक तंगी और समय का दुरुपयोग जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं नशा व्यक्ति की सोच को नकारात्मक दिशा में मोड़ देता है और समाज में असंतुलन पैदा करता है संस्था प्रभारी ने जानकारी दी कि जो व्यक्ति नशे की लत से ग्रसित हैं और स्वयं उससे छुटकारा पाने में असमर्थ हैं, उनके लिए धौराटिकरा, बैकुंठपुर स्थित नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध हैं इनमें आवास, परामर्श, चिकित्सा, भोजन, योग, शिक्षा एवं जीवन कौशल विकास की सेवाएं शामिल हैं कार्यक्रम में स्कूल के व्यवस्थापक प्रेम सागर सिंह, प्राचार्य अशोक कुमार यादव, पत्रकार, स्थानीय नागरिक, शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे सभी ने इस अभियान की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।