स्योहारा में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

स्योहारा (बिजनौर)

शनिवार रात स्योहारा क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। ग्राम गोवर्धनपुर निवासी महेन्द्र सिंह (42 वर्ष) और भूपेन्द्र सिंह (32 वर्ष), पुत्रगण अमर सिंह, बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्योहारा से सहसपुर की ओर जा रहे थे। रात लगभग 11 बजे लक्ष्य कॉलेज से आगे ग्राम सुल्तानपुर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही स्योहारा थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) स्योहारा भिजवाया गया। मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया, जो शोक संतप्त अवस्था में सीएचसी पहुंचे। आवश्यक पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

मृतकों के पिता अमर सिंह द्वारा स्योहारा थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल वाहन और चालक की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी वाहन की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250413_095938_560.sdocx-->