हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्रा आज, बालको में निकलेगी शोभा यात्रा 

ब्लैकआउट न्यूज(संतोष सारथी)कोरबा/बालको नगर हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह शोभायात्रा आज, शनिवार को दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ होगी और नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। शोभायात्रा की शुरुआत बालको नगर के श्री राम मंदिर से होगी जो विभिन्न मार्गो से होकर गुजरेगी शोभायात्रा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रीराम झांकी, डीजे धुमाल औरआतिशबाजी समेत अन्य आकर्षक प्रस्तुतियां शामिल होंगी। इस भव्य आयोजन को लेकर नगरवासियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। शोभायात्रा को लेकर आयोजकों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । मार्गो को सजाया गया हैं।