जम्मू सीनियर डीसीएम उचित सिंघल ने वैष्णो देवी आने वाले यात्रियों को दिया तोहफा! देखिए,,,

जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है, सीनियर डीसीएम उचित सिंघल ने बताया कि बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जो नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी, नई दिल्ली से गाड़ी संख्या 04402 दिनांक 15,16,17 और 18 अप्रैल को नई दिल्ली से रात को 23:45 पर चलकर पानीपत,कुरुक्षेत्र,अंबाला छावनी,ढंडारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी,शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर , श्री माता वैष्णो देवी कटरा अगले दिन सुबह 11:40 पर पहुंचेगी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से यह गाड़ी संख्या 04401 श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से 16,17,18 और 19 अप्रैल को रात में 21:20 पर चलकर अगले दिन 9:30 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।