महाराजगंज अधिवक्ताओं ने आरोपी को फांसी दी जाने की, मांग की

तीन दिन पूर्व तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में महाराजगंज अधिवक्ताओं ने आरोपी को फांसी दी जाने की, मांग की

सौरभ बाजपेयी ब्यूरो चीफ
महराजगंज रायबरेली।
तहसील में अधिवक्ताओं द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है धरना प्रदर्शन महराजगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी प्रसाद के नेतृत्व में वकीलों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग लगातार की जा रही है।

महराजगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पूर्व तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ बस ड्राइवर द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला पूरे जिले को हिला कर रख दिया था इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है अधिवक्ताओं ने आरोपी को फांसी दी जाए जिसका अधिवक्ताओं द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है अधिवक्ताओं ने महराजगंज एसडीएम सचिन यादव को ज्ञापन देते हुए दो प्रमुख मांग रखी सबसे पहले स्कूलों के ड्राइवर का सत्यापन वेरिफिकेशन होना चाहिए दूसरा छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला की तैनाती की जाए आरोपी द्वारा किए गए कृत्य की निंदा की और कहां की आरोपी को फांसी की सजा मिले

अधिवक्ताओं का कहना है कि सभी वाहन चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाए स्कूल वाहनों में महिला स्टाफ की नियुक्ति की जाए जिससे की छात्राओं की सुरक्षा महिलाओं द्वारा की जा सके इन मांगों को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सचिन यादव को अधिवक्ताओं ने सौंप कर मांग रखी है। अधिवक्ताओं द्वारा तहसील परिसर में घूम-घूम कर फांसी दो फांसी दो के नारे लगाए और चौराहे पर पहुंच कर भी दुष्कर्म आरोपी को फांसी तत्काल दी जाए के नारे लगाए

इस मौके पर काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।