रुखसार आत्महत्या मामला: फरार महिला आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कसी कार्रवाई, गांव में ढोल के साथ मुनादी और नोटिस चस्पा

बिजनौर। जिले के झलरा गांव की रहने वाली रुखसार की आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार दो महिला आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित शकीला उर्फ कंठो और नगमा उर्फ नग्गो के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए और गांवभर में ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी कराई गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

यह घटना 15 फरवरी 2025 को घटी थी, जब झलरा निवासी वरीस की बेटी रुखसार ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी। मौके पर मिले सुसाइड नोट ने मामले की परतें खोल दीं। रुखसार ने अपने आखिरी शब्दों में लिखा कि उसका प्रेमी शमून चोरी से उसकी वीडियो बनाकर उसे लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था। बदनामी और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर उसने जान देना बेहतर समझा।

सुसाइड नोट में शमून के साथ-साथ उसके भाई हुसैन, महिला आरोपी शकीला, मुनिजा और मुनिजा की बेटी नगमा के नाम भी दर्ज थे, जिन्हें रुखसार ने अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जो इस समय जेल में बंद हैं।

हालांकि, दो महिला आरोपी अभी भी फरार चल रही हैं। इन्हीं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई को अंजाम दिया। ढोल बजाकर गांव में सार्वजनिक मुनादी कराई गई, जिसमें यह एलान किया गया कि आरोपी महिलाएं शीघ्र कोर्ट में पेश हों, अन्यथा उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक, यदि निर्धारित समयसीमा में आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं होतीं, तो उनके खिलाफकुर्की की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में यह मुनादी पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही।
घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है और लोग चाहते हैं कि रुखसार को न्याय मिले।