रामनवमी पर हिंदू क्रांति सेना बालको निकालेगी भव्य शोभायात्रा: बालको नगर में 6 अप्रैल को होगा आयोजन, नगरवासियों से शामिल होने की अपील

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी) कोरबा/बालको नगर। रामनवमी के शुभ अवसर पर हिंदू क्रांति सेना द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह शोभायात्रा 6 अप्रैल, रविवार को दोपहर 3:00 बजे प्रारंभ होगी और नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। शोभायात्रा की शुरुआत बालको नगर के हनुमान मंदिर से होगी और यह नया रिश्ता स्थित हनुमान मंदिर में जाकर संपन्न होगी।शोभायात्रा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करमा नृत्य, श्रीराम झांकी, डीजे धुमाल और अन्य आकर्षक प्रस्तुतियां शामिल होंगी। इस भव्य आयोजन को लेकर नगरवासियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।हिंदू क्रांति सेना ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शोभायात्रा में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाएं और रामनवमी के इस पावन पर्व को धूमधाम से मनाएं। शोभायात्रा को लेकर आयोजकों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और नगर में सुरक्षा व्यवस्था के भी उचित इंतजाम किए गए हैं।