शादी से लौट रहे लोगों का ऑटो पलटा, एक की मौत, कई घायल

बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में ग्राम बुढ़नपुर के पास पुल पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक ऑटो पलटने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मारी और फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार बीती रात स्योहारा थाना क्षेत्र के ठाकुरद्वारा रोड स्थित सिंह पैलेस में एक शादी समारोह था, जहां से कुछ लोग ऑटो से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम बुढ़नपुर के पास पुल पर एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

थाना प्रभारी का बयान

स्योहारा थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार के अनुसार, यह हादसा 3 अप्रैल 2025 को तड़के 3:40 बजे हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां एक ऑटो (टेंपो) क्षतिग्रस्त अवस्था में सड़क पर पलटा हुआ मिला। हादसे में प्रिंस पुत्र सुखबीर, निवासी ग्राम मौथेपुर, थाना कोतवाली देहात, बिजनौर की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों किरण पत्नी चंद्रकिशोर, निवासी अहीरपुरा, थाना नूरपुर, बिजनौर की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कॉसमॉस हॉस्पिटल, मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना में आदित्य (पुत्र चंद्रकिशोर), अहीरपुरा, थाना नूरपुर, चंद्रकिशोर (पुत्र बलवीर), अहीरपुरा, थाना नूरपुर, सुखबीर (पुत्र छोटे), मौथेपुर, थाना कोतवाली देहात, धर्मेंद्र (पुत्र कृपाल), हरौली, थाना स्योहारा, अभिनव (पुत्र धर्मेंद्र), हरौली, थाना स्योहारा, रूपा (पुत्र धर्मेंद्र), हरौली, थाना स्योहारा, लक्की (पुत्र युवराज), हरौली, थाना स्योहारा घायल हैं।

टक्कर मारकर फरार हुआ अज्ञात वाहन

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संभावना है कि किसी अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

घटनास्थल पर पुलिस की कार्रवाई

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं, अन्य घायलों के परिवारों से सम्पर्क कर उन्हें सूचित कर दिया गया है। इस हादसे से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250403_135246_750.sdocx-->
<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250403_104212_084.sdocx-->