संत विवेकानंद ग्रुप आफ स्कूल्स का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

संत विवेकानंद ग्रुप आफ स्कूल्स का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

एसडीएम नीरज द्विवेदी ने मेधावियों को किया सम्मानित

करहल l नगर के संत विवेकानंद ग्रुप आफ स्कूल्स द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें मेधावी छात्र/ छात्राओं को परीक्षाफल एवं पुरस्कार स्वरूप शील्ड, मैडल आदि दिया गया । परीक्षा परिणाम वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी करहल नीरज द्विवेदी का सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक डॉक्टर जेपी यादव ने पुष्पमाला एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया साथ ही सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रभारियों ने पुष्पमाला और बुके भेंटकर स्वागत किया ।संत विवेकानंद किड्स स्कूल से क्लास पीजी में प्रथम स्थान फात्मा, द्वितीय रुद्र प्रताप ,तृतीय हार्दिक, नर्सरी से प्रथम अनिकेत, द्वितीय चित्रा, तृतीय तान्या जैन, तृतीय दिव्यांशी, एल के जी से प्रथम स्थान यशवी, द्वितीय अभिराज ,तृतीय जेनिथ, यूकेजी में प्रथम स्वाति जैन,द्वितीय यतेंद्र, तृतीय श्रद्धा ने स्थान प्राप्त किया । सेंट वी पी एस से नर्सरी से प्रथम स्थान रियाश, द्वितीय स्थान नियति यादव, तृतीय मुनज़्जा, एल के जी से प्रथम स्थान छाया ,द्वितीय आराध्या यादव ,तृतीय अनन्या, यूकेजी से प्रथम तेजश, द्वितीय विशाल कुमार, तृतीय स्थान हसन, कक्षा 1 प्रथम अरनब, द्वितीय पल्लवी ,तृतीय अदिति यादव, कक्षा 2 प्रथम स्थान सूर्य प्रताप, द्वितीय मानवी ,तृतीय रिजा ,कक्षा 3 में प्रथम मोहिनी, द्वितीय हार्दिक ,तृतीय परी ,कक्षा 4 में प्रथम स्थान अनंत, द्वितीय तनिष्का, तृतीय अनन्या, कक्षा 5 से प्रथम पलक, द्वितीय आर्यन ,तृतीय हिमांशु सन्त विवेकानन्द सीनियर सेकेंडरी स्कूल से कक्षा 6 में प्रथम आदर्श वर्मा ,द्वितीय कैफ, तृतीय ऋषभ ,कक्षा 7 वैष्णवी प्रथम, मेघना द्वितीय , लविश कुमार तृतीय, कक्षा 8 संचिता वर्मा प्रथम, तेजश द्वितीय, पूनम तृतीय, विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति देवकुमार- 2 ,मोहिनी -3 ,नैन्शी- 4, तनिष्का -4, मेघना -7 ,रितिका- 7,श्वेता -7,नवीन कुमार -8, कशिश गुप्ता- 8,शालनी- 8,तनिष्का-8 राठौर आदि रहे।
संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 में नैतिक प्रथम, द्वितीय प्रियल ,तृतीय तन्वी, कक्षा 2 में प्रथम देवांश कश्यप ,द्वितीय आराध्या, तृतीय अनीश एवं अवनी, कक्षा 3 में प्रथम स्थान निखिल ,द्वितीय अभय ,तृतीय प्रद्युम्न, कक्षा 4 में प्रथम निखिल गुप्ता, द्वितीय अनुष्का, तृतीय मोo कैफ, कक्षा 5में प्रथम सौम्य, द्वितीय निहारिका, तृतीय सृष्टि, कक्षा 6 से प्रथम नबील, द्वितीय सवाना, तृतीय ऋषि, कक्षा 7से प्रथम अंश ,द्वितीय कृतिका, तृतीय सागर कुशवाहा, कक्षा 8 से प्रथम खुशी ,द्वितीय इच्छा मिश्रा, तृतीय अलीना ने प्राप्त किया ।
संत विवेकानंद सीनियर सेकंडरी स्कूल में कक्षा 9 में प्रथम गार्गी, द्वितीय कृष , तृतीय वंश कक्षा 11 में अलीजा इमरान प्रथम ,स्नेहा राठौर द्वितीय,तृतीय स्थान राखी ने प्राप्त किया ।
संत विवेकानंद सीनियर सेकंडरी में शत प्रतिशत उपस्थित गुंजन- 6 निधि-6, प्रियांशी-6 आयुषी- 7 अश्वनी-7 आयुष- 7 लवीश- 8 तनिष्का- 8 कमल-8 वैभव- 9 गार्गी- 9 कोशिकी -9 रहे ।
किड्स स्कूल में दर्श नर्सरी लवण्या यूकेजी , उत्सव यूकेजी व पब्लिक स्कूल में प्रियल 1 देवांश कश्यप 2 श्रेया2 आर्यन3 मन्नत 5 उज्ज्वल05 आदि ने 100% उपस्थित रहे ।इस अवसर पर रिजल्ट वितरण समारोह के मुख्यअतिथि उपजिलाधिकारी नीरज द्विवेदी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड, मेडल देकर उन का मनोबल बढ़ाया साथ ही सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज आप सभी को देखकर मुझे बचपन याद आ रहा है और मैं जो कुछ भी हूं वह शिक्षा के दम पर हूं और कहा कि *शिक्षा* *ऐसी* *शेरनी का दूध है जो पियेगा*वही *दहाड़ेंगा** इसलिए आज के युग में शिक्षा बगैर कुछ नहीं है साथ ही आज जिन बच्चों ने स्थान प्राप्त किए हैं निश्चित ही उनके माता-पिता इन बच्चों का बहुत अधिक ध्यान रखते होंगे। उनसे भी अधिक मां ध्यान देती है और पुरुषों की उ
अपेक्षा महिलाएं ज्यादा ध्यान देती हैं । विद्यालय के स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि पुरुष शिक्षक के अपेक्षा महिला शिक्षक बच्चों को गंभीरता के साथ शैक्षिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देंने में सक्षम है और अगर सच्ची लगन और निष्ठा से कोई कार्य किया जाए तो निश्चित ही सफल हो जाता है । साथ ही विद्यालय के निदेशक डॉक्टर जेपी यादव ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जबसे विद्यालय की स्थापना हुई तब से इस विद्यालय ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है और आज यह विद्यालय वटवृक्ष की तरह फलफूल रहा है यह निश्चित ही आप सभी के सहयोग से है और कहा कि जिसने अच्छे अंक पाकर स्थान प्राप्त किया है वह और मेहनत करें और आगे बढ़े। जिन बच्चों के स्थान नहीं आए हैं वह अधिक प्रयास करें। मैं सभी अभिभावकों को धन्यवाद भी देता हूं आप सभी अपना कीमती समय निकालकर आए निश्चित ही आपकी जागरूकता को दर्शाता है । मै आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि आगामी सत्र में विद्यालय आपके बच्चों के साथ और अधिक तन्मयता से काम करेगा। प्रबंधक सरिता सिंह ने आए हुए अतिथि एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर प्रधानाचार्य चंद्रजीत सिंह सोहित कुमार बिजेंद्र धर्मेंद्र सुधीर कश्यप सोनी सुधीर यादव आदि मौजूद रहे।