--यह बात शुक्रवार को शराब की दुकानों पर..."> --यह बात शुक्रवार को शराब की दुकानों पर..."> --यह बात शुक्रवार को शराब की दुकानों पर...">

शराब प्रेमियों की हो गई चांदी! आधे दाम में मिली अंग्रेजी शराब, दुकानों पर उमड़ी भीड़

बिजनौर:

"ऐसा ऑफर तो साल में एक बार ही आता है!"--यह बात शुक्रवार को शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ को देखकर कही जा सकती है। मौका था पुराने स्टॉक को खत्म करने का, और दुकानदारों ने जैसे ही ?आधे दाम में अंग्रेजी शराब? बेचने का ऐलान किया, तो मदिरा प्रेमियों की बांछें खिल गईं। किसी ने बोतलें खरीदीं, तो किसी ने पूरी की पूरी पेटी उठाकर अपने स्टॉक का जुगाड़ कर लिया।

सस्ती शराब की खबर मिलते ही दुकानों की ओर भगदड़!

शराब प्रेमियों के लिए इससे शानदार मौका शायद ही कभी आया हो। किसी दुकान पर ?एक पर एक फ्री? का ऑफर था, तो कहीं 40% तक की छूट दी गई। जैसे ही यह खबर शहर में फैली, लोगों की भीड़ दुकानों पर उमड़ पड़ी। किसी ने बाइक की डिग्गी में बोतलें भरीं, तो कोई बोरी और झोले में पैकिंग करता दिखा।

शहर में कहां-कहां दिखी सबसे ज्यादा भीड़?

नजीबाबाद रोड की अंग्रेजी शराब की दुकान पर सुबह से भीड़ जमा हो गई।

कई दुकानों पर ग्राहकों के बीच ?पहले आओ, पहले पाओ? का माहौल बन गया।

कुछ दुकानों पर तो लोगों ने लाइन में लगकर शराब खरीदने की मशक्कत की।

कई जगह शराब खत्म होने की नौबत आ गई और दुकानदारों को कहना पड़ा ? "भाईसाहब, कल आइए, स्टॉक खत्म हो गया!"

अचानक क्यों मिली इतनी सस्ती शराब?

दरअसल, 1 अप्रैल से जिले में नई आबकारी नीति लागू हो रही है और इस बार 339 शराब की दुकानों का ई-लॉटरी से आवंटन हुआ है। नई दुकानों के खुलने से पहले 31 मार्च तक पुरानी दुकानों का सारा स्टॉक खत्म करना जरूरी है। ऐसे में दुकानदारों के पास बस एक ही रास्ता बचा ? शराब सस्ती कर दो और स्टॉक खपा दो!

"ऐसा ऑफर बार-बार नहीं आता!" ? स्टॉक भरने में जुटे लोग

सस्ते दामों की खबर मिलते ही कई लोगों ने इसे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट मान लिया और आने वाले महीनों के लिए स्टॉक इकट्ठा करने लगे।

एक शराब प्रेमी ने चुटकी लेते हुए कहा ? "सरकार को हर महीने ऐसा ऑफर देना चाहिए, मंदी में भी बाजार गुलजार रहेगा!"

वहीं, एक ग्राहक ने कहा ? "रोज-रोज इतनी सस्ती नहीं मिलती, जितना उठा सकते हो, उठा लो!"

पुलिस और आबकारी विभाग की भी नजर

इतनी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया। आबकारी विभाग ने कहा कि यह छूट पूरी तरह कानूनी है, क्योंकि 31 मार्च के बाद पुराना स्टॉक नहीं बेचा जा सकता। हालांकि, पुलिस ने भी दुकानों पर निगरानी बढ़ा दी ताकि कोई अवैध बिक्री न हो।

क्या अभी और सस्ती हो सकती है शराब?

31 मार्च करीब आ रहा है, और दुकानों पर स्टॉक अभी भी बचा है। शराब के जानकार कयास लगा रहे हैं कि आखिरी दिनों में कीमतें और गिर सकती हैं। यानी हो सकता है कि 30-31 मार्च को ?दो लो, तीन फ्री? जैसी स्कीम भी आ जाए!<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250328_183531_670.sdocx-->