दो मोटरसाइकिलो कि टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत

नगला बीच, फ़िरोज़ाबाद: थाना रजावली क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक हेमंत कुमार की मौत हो गई। हेमंत कुमार पुत्र रामविलास, निवासी मुढ़ई, प्रहलाद नगर, थाना जलेसर, जनपद एटा, अपने नाना जनक सिंह के साथ मोटरसाइकिल (नंबर UP 82 AQ 4281) पर सवार होकर टूंडला से अपने घर लौट रहा था।

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर, ट्रैक्टर ने कुचला
गुरुवार को हेमंत कुमार जब अपने घर से निकलकर नगला बीच स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल (नंबर UP 87 W 7124) ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेमंत कुमार सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने हेमंत को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और तत्काल हेमंत को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
मृतक के पिता रामविलास ने थाना रजावली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों मोटरसाइकिल चालक लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चला रहे थे, जिसके कारण उनके बेटे की जान चली गई।

मृतक का परिवार हुआ बेसहारा
हेमंत कुमार की दो साल पहले ही शादी हुई थी और जनवरी माह में उसका दो महीने का बेटा हुआ है। मृतक सूरत (गुजरात) की एक डायमंड कंपनी में काम करता था और होली की छुट्टियों में अपने परिवार से मिलने घर आया हुआ था।

थाना प्रभारी ने दिया जांच और कार्रवाई का आश्वासन
थाना प्रभारी रजावली विनय मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर दोनों वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

घटना की सूचना सुनकर चाचा का भी हुआ एक्सीडेंट
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर हेमंत के चाचा रवेंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह, निवासी अवागढ़, मौके की ओर दौड़े। रवेंद्र सिंह उस समय फिरोजाबाद में किसी कार्य से रुके हुए थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही वे जल्दबाजी में बाइक से घटनास्थल की ओर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में उनकी भी सड़क दुर्घटना हो गई। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए फिरोजाबाद के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
हेमंत कुमार की मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम छा गया है। परिवार के लोग बेसुध हैं।