भगवा लव ट्रैप में फंसाकर मुस्लिम युवती को भगाने वाले राजू मिस्त्री पर मुकदमा दर्ज

बरेली के थाना किला क्षेत्र की एक मुस्लिम युवती को राजू मिस्त्री नाम के व्यक्ति ने प्रेम जाल में फंसाकर अगवा कर लिया। युवती के परिवार ने 15 मार्च को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। युवती ने खुद 16 मार्च को फोन कर अपनी आपबीती बताई, जिससे पूरे मामले की गंभीरता उजागर हुई। परिजनों के मुताबिक, राजू मिस्त्री पहले से शादीशुदा था और उसने भगवा लव ट्रैप के तहत युवती को फंसाया। अगवा करने के बाद उसने उसे एक गोदाम में बंद कर रखा था, जहां वह उसके साथ मारपीट कर रहा था और उसे दिल्ली बेचने की धमकी दे रहा था। युवती ने अपने परिजनों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन इसके बाद उसका फोन बंद हो गया और उससे संपर्क नहीं हो सका।युवती के परिजनों ने थाना किला में नामजद शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। जब कहीं से कोई मदद नहीं मिली, तो परिजन दरगाह आला हज़रत के जमात रज़ा-ए-मुस्तफा मुख्यालय पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई।जमात रज़ा-ए-मुस्तफा की पहल पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जमात रज़ा-ए-मुस्तफा के पदाधिकारी मोईन ख़ान ने तुरंत थाना किला प्रभारी से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी दी। उनकी कड़ी पहल के बाद ही पुलिस हरकत में आई और राजू मिस्त्री के खिलाफ अपहरण व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मोईन खान ने कहा कि ?हमारी प्राथमिकता है कि युवती को जल्द से जल्द बरामद कर परिवार के सुपुर्द किया जाए और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो।?जमात रज़ा-ए-मुस्तफा ? मजलूमों की आवाज, इंसाफ के लिए बुलंद किया कदम जमात रज़ा-ए-मुस्तफा हमेशा से समाज में फैले अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती रही है। जब प्रशासन ने पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं की, तब जमात रज़ा-ए-मुस्तफा ने आगे आकर न्याय की लड़ाई लड़ी और पुलिस को मजबूर किया कि वह कार्रवाई करे।आज जब भगवा लव ट्रैप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, तब जमात रज़ा-ए-मुस्तफा मजलूमों की आवाज बनकर खड़ी है। यह संगठन न सिर्फ मुस्लिम युवतियों को गुमराह होने से बचाने का काम कर रहा है, बल्कि उन मामलों में भी न्याय की मांग कर रहा है, जहां प्रशासन निष्क्रिय बना रहता है। जल्द हो युवती की बरामदगी, दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई जमात रज़ा-ए-मुस्तफा के प्रयासों के बाद पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि युवती को जल्द बरामद किया जाएगा और आरोपी राजू मिस्त्री को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इस तरह के मामलों में यदि प्रशासन पहले ही सख्त कार्रवाई करे, तो पीड़ित परिवारों को दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी। जमात रज़ा-ए-मुस्तफा का यह प्रयास साबित करता है कि जब तक समाज में अन्याय रहेगा, तब तक वह मजलूमों की आवाज बनकर खड़ा रहेगा और इंसाफ की लड़ाई लड़ता रहेगा।