करन का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम 

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 शिवगढ़ मुख्य बाजार निवासी करन गुप्ता का शव शनिवार की देर शाम घर पहुंचा, करन का शव पहुंचते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे शिवगढ़ में मातम छा गया, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने करन गुप्ता के घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार ढाढस बधाने का प्रयास किया। विदित हो कि करन गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी शिवगढ़ पिछले सप्ताह अपने कुछ साथियों के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन को निकला था, जिसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को उड़ीसा के जलेश्वर रेलवे ट्रैक पर पाया गया था, सूचना पाकर परिजन जलेश्वर पहुंचे और पुलिस ने शव का पोस्ट मॉर्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया जिसे लेकर वे शनिवार की देर शाम शिवगढ़ वापस लौटे जिसके बाद कोहराम मच गया।