हरदोई पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- अपमान जनक भाषा का इस्तेमाल करने वालों को सैफई पहुंचाएंगे, 2027 में 2017 को दोहराएंगे

हरदोई पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओबीसी मोर्चे के तत्वाधान में महान सम्राट अशोक की जयंती का कार्यक्रम था। इसमें जनपद के कोने कोने से भारी संख्या में सहभाग किया और आज ये भी संकल्प लिया 2027 में 2017 को दोहराएंगे। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाएंगे और यह जो अपमान जनक भाषा का प्रयोग करने वाले है इन्हें लखनऊ या दिल्ली नहीं सीधे सैफई पहुंचाएंगे। धमकी मंत्रालय पर उन्होंने कहा कि यह काम अखिलेश जी की पार्टी ने किया है और वहीं करते है जैसे उनके संस्कार है वैसे उनके विचार है, हमारी सरकार गुंडों अपराधियों माफियाओं दंगाईयों के साथ कोई समझौता नहीं करती है। अगर कोई अपराध करता है तो उसकी जांच करके उसके खिलाफ कानून सम्मत कठोर कार्रवाई की जाती है ठोस पैरवी की जाती है। जब गुंडों अपराधियों माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होती है तो अखिलेश बिलबिला उठते है। संगठन और सरकार के सवाल पर कहा कि मैं संगठन का कार्यकर्ता हूं इसलिए सब अच्छा है संगठन भी अच्छा है सरकार भी अच्छी है और एक रथ के दो पहिए है संगठन और सरकार मिलकर के काम कर रहे है, इसलिए संगठन भी मजबूत है सरकार भी मजबूत है जनता के हित में काम भी हो रहे है कार्यकर्ता का सम्मान भी है। मंत्री संजय निषाद के बयान 8 पुलिसकर्मियों के हाथ पैर तुड़वाकर यहां पहुंचे है तो उन्होंने कहा कि देखिए इस तरह के हल्के बयान को मैं नहीं समझता हूं। गोपामऊ विधायक श्यामप्रकाश के बयान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य देश के नेता है वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे, इस पर बोले कि उन्होंने अपनी भावना व्यक्त की है लेकिन हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है और वही आगे भी रहेंगे। इसको आप पार्टीगत न मानना।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। बिना हिंदू मुस्लिम मौर्या कुशवाहा आदि के सभी को लाभ मिल रहा हैं। इस दौरान मुख्य रूप से सांसद जयप्रकाश, विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, विधायक श्यामप्रकाश, एमएलसी अशोक अग्रवाल, जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, कार्यक्रम आयोजक चुन्नीलाल मौर्य, कार्यक्रम व्यवस्थापक पुनीत मौर्य समेत भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।