हरदोई पुलिस ने"ऑपरेशन स्माइल" के तहत चोरी हुए दूसरे बच्चे को किया बरामद, दो महिला आरोपियों को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया, परिजनों ने पुलिस टीम का जताया आभार

हरदोई पुलिस ने "ऑपरेशन स्माइल" अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने जनपद सीतापुर में शादी समारोह से चोरी किए गए एक मासूम बच्चे को आंध्र प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में दो महिला आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इससे दो दिन पहले हरदोई पुलिस ने अतरौली के तीन वर्षीय बच्चे कार्तिक को बरामद किया था।
हरदोई में 21 फरवरी को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका तीन वर्षीय बालक रितिक अचानक लापता हो गया हैं। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों की पहचान की और पता चला कि बच्चों को आंध्र प्रदेश ले जाया गया है।
हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने एक के बाद दूसरे बच्चे आर्यन को सकुशल बरामद कर लिया और इस गिरोह की दो मुख्य महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इससे पहले पुलिस एक महिला समेत तीन आरोपियों सीतापुर के अभय वर्मा, लखनऊ के उमाशंकर, दिल्ली की सुनीता उर्फ सोनिया को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
गिरफ्तार की गई आरोपी महिलाओं में पठान मुमताज उर्फ हसीना और बिक्कौल बिजली पहले भी कई मामलों में शामिल रहे हैं। यह अंतर्राज्यीय गिरोह बच्चों को चोरी कर आंध्र प्रदेश के बड़े शहरों में ले जाकर बेचने का काम करता था। आरोपी बच्चों को बहला-फुसलाकर या मौका देखकर चॉकलेट और मोबाइल दिखाने के बहाने उठाते थे और फिर अलग-अलग राज्यों में बेच देते थे।
इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस आगे भी ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करती रहेगी। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सीतापुर में 10 फरवरी को चोरी हुए बालक आर्यन की सकुशल बरामदगी से परिजनों में खुशी का माहौल है। पुलिस ऑफिस पहुंचे परिजनों ने हरदोई पुलिस का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और जमकर सराहना की है।
इस दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन का संवेदनशील तौर तरीका देखकर पुलिसकर्मियों समेत वहां मौजूद लोगों ने उनकी तारीफ की हैं। परिजनों के माला पहनाने पर उन्होंने कहा कि ये हमारी पुलिस टीम की मेहनत है उनको इसके लिए सम्मानित करिए। फिर परिजनों ने पुलिस टीम को माला पहनाकर सम्मानित किया है। इस मासूम बच्चे की बरामदगी में एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार, अतरौली इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह समेत हरदोई पुलिस का बहुत ही अहम रोल रहा हैं। बड़ी बात ये है कि संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक गरीब बच्चे को हवाई जहाज से हरदोई लाया गया हैं।