बरेली पुलिस की मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार

बरेली बारादरी क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने भरतौल रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधि देख एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश ने घिरते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर गया और उसे मौके पर ही पकड़ा लिया।बारादरी हजियापुर चुंगी निवासी आरोपी फहीम उर्फ महकू से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल, चोरी का टैबलेट, देसी तमंचा, और कारतूस बरामद किए। बरामद टैबलेट की जांच से यह पता चला कि यह 15 मार्च को जीवन धारा अस्पताल के पास खड़ी कार से चोरी हुआ था। आरोपी इसे बेचने के लिए सैटेलाइट इलाके में आया था, लेकिन कोई ग्राहक नहीं मिला सुनसान जगह खड़ी गाड़ियों को बनाता था शिकार पूछताछ में फहीम ने यह कबूल किया कि वह एक पेशेवर चोर है और कई बार जेल जा चुका है। उसका तरीका यह था कि वह सुनसान स्थानों पर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाता था, शीशे तोड़ता या लॉक तोड़कर कीमती सामान चुराता था। फहीम पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, चोरी, लूट, और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। बरेली के इज्जतनगर, कोतवाली, और बारादरी थानों में उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी ने पुलिस टीम पर चलाईं गोलियां बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि जब पुलिस ने फहीम को रोकने की कोशिश की, तो उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस ने अपनी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, फहीम के पास से बरामद मोटरसाइकिल और तमंचा यह साबित करते हैं कि वह किसी बड़ी वारदात की तैयारी में था। फहीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है।