बरेली में किराये के मकान में चल रहा सट्टा कारोबार का भंडाफोड़  माफिया कुप्पी समेत 22 गिरफ्तार

बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के कालीबाड़ी स्थित मकान मे चल रहे सट्टा कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने शनिवार को छापा मारकर सट्टा माफिया विजय उर्फ कुप्पी समेत 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं विजय का दाहिना हाथ लक्ष्मीनरायण उर्फ गुन्ना फरार हो गया। पुलिस ने मौके से एक लाख 1180 रुपये, आठ पेन, 97 सट्टा पर्ची, चार स्केल, चार कैलकुलेटर, चार काउंटर, 13 मोबाइल, पांच बाइक और पैड बरामद किए है। शहर के कालीबाड़ी क्षेत्र की संकरी गली मे स्थित मंजू के मकान को सट्टा माफिया विजय उर्फ कुप्पी और लक्ष्मीनरायण उर्फ गुन्ना ने रहने के लिए किराये पर लिया था। मकान मे बकायदा काउंटर लगाकर ऑनलाइन सट्टा लगवाया जा रहा था और पर्ची बनाकर दी जा रही थी। लक्ष्मी नरायण अंकित शर्मा संतोषपाल और सुरेन्द्र पर्ची बना रहे थे। सरगना विजय उर्फ कुप्पी और लक्ष्मीनरायण उर्फ गुन्ना रुपये इकट्ठे कर रहे थे। पुलिस के आते ही भगदड़ मच गई। आरोपी लक्ष्मीनरायण उर्फ गुन्ना भाग निकला। पुलिस ने मौके से विजय उर्फ कुप्पी समेत 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गुन्ना की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है बारादरी थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बारादरी पुलिस ने कालीबाड़ी के लक्ष्मी नरायण पुत्र भगवत, राजू, नन्हे, गंगापुर के अंकित शर्मा बानखाना के संतोषपाल, मीरा की पैठ के सुरेन्द्र व रवि गुप्ता, शांति विहार के राहुल कश्यप, रोहली टोहला के रवि, हाफिजगंज सिगरा के जाबिर,कोतवाली के लखन, फाल्तूनगंज के लक्ष्मीनरायण, सैलानी के आमिर, बारादरी के राशिद, कालीबाड़ी के सनी, गढी लाइनपार का दन्ने, मीरगंज गुलडिया के नरेशपाल, संजयनगर के सोनू, अनुज, सिकलापुर के बब्लू, मढ़ीनाथ के राहुल देव और आजमनगर निवासी. कुख्यात सट्टा माफिया विजय उर्फ कुप्पी को गिरफ्तार किया है। इस धंधे से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए है।इसका पता लगाने के लिए जांच कर रही है ।।