पीलीभीत डीएम एसपी के निर्देश पर होली पर्व पर थाना दियोरिया कला पुलिस बल/आबकारी पुलिस बल की संयुक्त टीम ने चलाया अवैध कच्ची शराब निर्माण एवं बिक्री रोधक अभियान,दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकद

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत

डीएम एसपीके निर्देश पर होली पर्व पर थाना दियोरिया कला पुलिस बल/आबकारी पुलिस बल की संयुक्त टीम ने चलाया अवैध कच्ची शराब निर्माण एवं बिक्री रोधक अभियान,दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा किया गया पंजीकृत।


पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह/ पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के आदेशानुसार एवं एडिशनल एसपी विक्रम दहिया के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रतीक दहिया के कुशल पर्यवेक्षण में थाना दियोरिया कला प्रभारी दिगंबर सिंह मय पुलिस बल तथा आबकारी पुलिस बल की संयुक्त टीम के द्वारा आगामी त्यौहार होली के विशेष पर्व को देखते हुवे अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के दौरान दिनांक 08/09/03/ 2025 की रात्रि थाना क्षेत्र में जंगल एवं आसपास के संदिग्ध स्थलों /झालो पर सयुक्त कांबिंग कर की गई तथा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया गया तथा इस दौरान अवैध कच्ची शराब बनाने/विक्री करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0 सं0 38/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत राजेन्द्र उर्फ राजू ,व मु0अ0सं0 39/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम वीरेन्द्र के खिलाफ पंजीकृत किया गया है।थाना प्रभारी दिगंबर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है संयुक्त पुलिस बल टीम के द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान दो आरोपियों को कच्ची शराब एवं बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।यह चेकिंग अभियान लगातार क्षेत्र में जारी रहेगा।