90 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 5 गिरफ्तार

बरेली अवैध रूप से कच्ची शराब का कारोबार करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने बड़ी मात्रा में कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की नई बस्ती निवासी राहुल पुत्र छोटे को पुलिस ने शुक्रवार को फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में ही अंडरपास से नई बस्ती की ओर जाने वाले मार्ग पर 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया इसके अलावा गिहार बस्ती निवासी अंकित पुत्र हरीश को उचसिया मोड से उचसिया गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर 20 लीटर कच्ची शराब और गिहार बस्ती फतेहगंज पूर्वी निवासी अशोक पुत्र बाबू राम को शिवपुरी की ओर से जाने वाली पक्की सड़क पर 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया वहीं नई बस्ती निवासी वीरेंद्र पुत्र चंद्रपाल को अंडरपास से नई बस्ती की ओर जाने वाले मार्ग पर 20 लीटर शराब के साथ पकड़ा और अंडरपास से नई बस्ती जाने वाले मार्ग पर ही नई बस्ती निवासी राखी पत्नी स्वर्गीय राजेश को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया इस प्रकार पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की सभी अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।