कोरबा में औद्योगिक प्रदूषण का संकट गहराया, बालको पावर प्लांट समेत अन्य उद्योग उड़ा रहे प्रदूषित धुंआ 

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)बालको-कोरबा में औद्योगिक प्रदूषण की समस्या से लोग लगातार जूझ रहे है। बालको नगर के बालको प्लांट की फैक्ट्री की चिमनियों से घना धुआं निकलता दिख रहा है, जिससे पर्यावरण और स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ बढ़ गई हैं।

कोरबा, जो एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र है, लंबे समय से पावर प्लांट और फैक्ट्रियों से होने वाले प्रदूषण का सामना कर रहा है। वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट से स्थानीय लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। पर्यावरणविदों ने बार-बार सख्त प्रदूषण नियंत्रण उपायों की मांग की है, ताकि इस संकट को कम किया जा सके।

बता दें बालको प्लांट, एनटीपीसी, डीएसपीएम जैसे कई प्लांट कोरबा में मौजूद है जो प्रदूषित धुंआ उत्सर्जित करते है। जिसका काफी प्रभावी दुष्परिणाम झेलना पड़ता है। वायु प्रदूषण की समस्या लंबे समय से जिले में बनी हुई है।