बालको वनपरिक्षेत्र में हाथियों का दल कर रहा विचरण: लगभग एक दर्जन हाथियों ने जंगल में डाला डेरा, कॉफी प्वाइंट,

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)कोरबा के बालको वनपरिक्षेत्र में हाथियों की दस्तक से ग्रामीण दहशत में है, ग्रामीणों के साथ वन विभाग भी सतर्क हो गया है। बता दे कि गुरुवार को बालको वन परिक्षेत्र में लगभग एक दर्जन हाथियों का दल विचरण कर रहा है।

हाथियों का दल पतरापाली, केसलपुर क्षेत्रों से गुजर अब बेला गांव के जंगल में विचरण कर रहा है। हाथियों की सूचना मिलते ही ग्रामीणों भी दहशत का माहौल है। वन विभाग को हाथियों के पैरों के निशान मिले है, जिसके सहारे हाथियों की ट्रेसिंग जारी है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अनावश्यक रूप से जंगल में जाने से बचने की सलाह जारी की है।