सड़क पर गहरे गड्ढों से राहगीर परेशान, बालको प्रबंधन की अनदेखी से बढ़ रही मुश्किलें

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)कोरबा-बालको क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति लोगों के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है। बालको के बजरंग चौक से लेकर रिसदी रोड तक सड़कें खस्ताहाल हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, परसा भांठा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय निवासियों और राहगीरों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी कई बार संबंधित विभाग और बालको प्रबंधन को दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सड़क की खराब हालत के कारण दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान ये गड्ढे और खतरनाक हो जाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

राहगीरों का आरोप है कि बालको प्रबंधन और संबंधित विभाग इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराई जाए, ताकि राहगीरों को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

बता दे कि लगातार भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क पर विशाल गढ़े बन गए है, स्थानीय लोगों की माने तो सड़क की समस्या हमेशा से रही है। बालको प्रबंधन इस ओर गंभीर नहीं दिखता है जिससे उक्त मार्ग में कई सड़क दुर्घटनाएं घट चुकी है, जिसमें लोगों को अपनी जाने गवानी पड़ी है।