इनर वॉइस फाउंडेशन और नायर हॉस्पिटल द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में आयोजित रक्तदान शिविर में ऐतिहासिक सफलता

इनर वॉइस फाउंडेशन और नायर हॉस्पिटल द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में आयोजित रक्तदान शिविर में ऐतिहासिक सफलता

इनर वॉइस फाउंडेशन और नायर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन पर 27.02.2024 & 28.02.2024 को आयोजित दो दिवसीय रक्तदान शिविर में कुल 237 यूनिट रक्तदान किया गया। नायर हॉस्पिटल के अनुसार, CSMT रेलवे स्टेशन पर अब तक आयोजित रक्तदान शिविरों में यह सर्वाधिक रक्त संग्रह का नया कीर्तिमान है।

इस रक्तदान शिविर की अभूतपूर्व सफलता में इनर वॉइस फाउंडेशन, नायर हॉस्पिटल, सायन हॉस्पिटल, VIT कॉलेज, SNDT कॉलेज के विद्यार्थियों और समस्त हितचिंतकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों के प्रयासों से यह शिविर अत्यंत सफल रहा।

शिविर को सफल बनाने में दिनेश वाकचौरे, शिव कुमार चौरसिया, रामकृष्ण तल्ला, अमित सी., प्रकाश रोकडे, और सरस्वती हेब्बर का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा, इनर वॉइस फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने अपना बहुमूल्य समय देकर इस रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से सेवा की। फाउंडेशन की ओर से सभी को हृदय से धन्यवाद।

शिविर में प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति: इस आयोजन में सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल निला, जनसंपर्क अधिकारी मायकल, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय तायडे, स्टेशन प्रबंधक आर. के. पंडा, इनर वॉइस फाउंडेशन के अध्यक्ष सुयोग कारंडे, सचिव गणेश खंदारे, कोषाध्यक्ष निलेश शिंदे, मुकुल सालूँखे, गणेश हिंगे, पी. डी. राउळकर, श्वेता घोने, प्रणाली मोने, सचिन लाल, लक्मण बोरा, डी. के. श्रीवास्तव, एस. बी. रणदिवे, नायर हॉस्पिटल के अनिल गरे, कांतिलाल पवार, विनोद साडवीलकर सहित कई डॉक्टरों और स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति रही।इस सफल रक्तदान शिविर के माध्यम से समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को इस पुण्य कार्य से जोड़ने का प्रयास किया गया।