बालको में निकलेगी शिव बारात, भव्य भंडारे का होगा आयोजन...

CITIUPDATE NEWS (संतोष सारथी)कोरबा/बालको-महाशिवरात्रि का पर्व जिले में धूम धाम से मनाया जाएगा, शिवालयों में प्रातः काल से ही जलाभिषेक पूजा आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में 26 फ़रवरी दिन बुधवार को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालको नगर के मुक्तिधाम समीप शिव मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वार्ड पार्षद कृपा राम साहू ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जलाभिषेक, भव्य भंडारा के साथ भोले बाबा की बारात निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासियों को शामिल होने उन्होंने आमंत्रित किया है।