मझगवां व्लाक के प्राइवेट स्कूल प्रबंधक कर रहे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, अधिकारी मौन

मझगवां व्लाक के प्राइवेट स्कूल प्रबंधक कर रहे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, अधिकारी मौन

छात्रों की मां का आरोप प्रबंधक उसका हाथ पकड़कर ले गया कमरे में धमकी दी�

मझगवां /बरेली। मझगवां व्लाक के प्राइवेट स्कूल प्रबंधक भाजपा की योगी सरकार के आदेशों नियमों को ठेंगा दिखाने का काम रहे हैं। या यूं कहिए विभागीय नियमों को ठेंगा पर रखते हैं। इन प्राइवेट स्कूलों की मान्यता कम होने के बावजूद भी इंटर तक छात्रों को मनमाने ढंग से पढ़ाकर मनमानी फीस बसूल रहे हैं। बरेली जिलाधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी का शायद इनके अंदर कोई डर नहीं रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते खूब चांदी काटने में लगे हैं और विभागीय अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं।

ताजा मामला मझगवां व्लाक के नौहारा हसनपुर स्थित कैकेई मदर पव्लिक प्राइवेट स्कूल का सामने आया है प्रहलादपुर के रहने बाले नन्हे लाल ने थाना बिशारतगंज में तहरीर देकर बताया उनके दो बच्चे एक लड़का लड़की कैकेई मदर पव्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र हैं। जिनकी परीक्षा चौबीस फरबरी से होनी थी। लेकिन स्कूल प्रबंधक ने उनके प्रवेश पत्र नहीं दिये। एक हफ्ते से स्कूल प्रबंधक उन्हें टहलाता रहा था बाद में उसकी पत्नी जब प्रबंधक के घर टहलाने की बजह जानने पहुंची तो उसने बताया की उसके बच्चों के रजिस्ट्रेशन नहीं हुये हैं। छात्रों की मां ने कहा जब हमने बारह हजार रूपए पूरी फीस स्कूल में जमा कर दी तो आपके द्वारा ऐसा क्यों किया गया। आरोप है इस पर प्रबंधक आग बबूला हो गया और उसका हाथ पकड़ कर कमरे में ले जाने लगा।

और लोगों से बाहर जाने के लिए कहने लगा धमकाने लगा। नन्हे लाल ने बताया प्रबंधक की दबंगई के कारण उनके एक बेटा और बेटी का एक साल पूरा व्यर्थ हुआ है स्कूल प्रबंधक ने उनके बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया है। थाने में तहरीर देकर छात्र के माता-पिता ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग करी है