अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन ने शिवरात्रि और रमजान में सफाई और सुरक्षा की मांग की

बरेली। मार्च माह में शुरू होने वाले रमजान व शिवरात्रि को देखते अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शारिक अब्बासी ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया शारिका अब्बासी ने बताया कि रमजान के महीने में सभी मुस्लिम भाई बहन रोज़ा रखते हैं व रोज़ा इफ्तार के बाद तरावी पढ़ने मस्जिद जाया जाता है देर रात तक इबादत की जाती है। दूसरी तरफ हिन्दू समुदाय के लोग शिवरात्रि पर तमाम मंदिरों में पूजा अर्चना की जाती है इस लिए शहर में विशेष साफ सफाई होनी चाहिए। शारिक ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा महोल को न बिगाड़ा जाए इस लिए मस्जिद व मन्दिरो के बाहर पुलिस लगाने की मांग की गई है जो बहुत जरूरी है। ज्ञापन देने वालों में रेहान खान, वासिफ मिर्जा, शारिक, इकबाल, शोएब, आसिफ, शब्बू, शाहिल, अरमान, गुड्डू अन्सारी व भूरा उपस्थित रहे।