झारखंडेश्वर शिव मंदिर खुर्रुमपुर में महा शिवरात्रि पर पांचवां विशाल भंडारा

ऊंचाहार,रायबरेली।महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर 26 फरवरी को खुर्रमपुर झारखंडेश्वर शिव मंदिर पर पांचवां विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।भंडारा आयोजक दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर झारखंडेश्वर शिव मंदिर पर भंडारे का आयोजन संपन्न होगा।पांच वर्षों से लगातार शिव जी कृपा से महा शिवरात्रि के पर्व पर झारखंडेश्वर शिव मंदिर पर सुबह से शाम तक सभी भक्तों को पूरी सब्जी,हल्वा का प्रसाद वितरण किया जाता है।इस दरम्यान शिवलाल, जीत,लाल,होरीलाल,बिंदादीन,राधेश्याम,प्रदीप कुमार पंकज कुमार,अंकज कुमार,प्रीतम सिंह,लव कुश, विपिन कुमार,प्रांशु वर्मा,कोटेदार राजेंद्र कुमार चौरसिया सहित शिव भक्त गण मौजूद रहे।