बालको का सिल्वर जुबली पार्क बना शराब खोरी का अड्डा, रखरखाव में नहीं दिया जा रहा ध्यान 

CITIUPDATE NEWS (संतोष सारथी)बालको नगर में नेहरू उद्यान का उदघाटन बालको कंपनी द्वारा किया गया है, मगर दूसरी ओर नगर के हृदय स्थल सिविक सेंटर के पास में मौजूद सिल्वर जुबली पार्क बदहाली की मार झेल रहा है। देख रेख के अभाव में उक्त उद्यान शराबखोरी का अड्डा बन गया है। बालको बस स्टैंड, सिविक सेंटर से घिरे इस उद्यान में सालों पहले काफी चहल पहल हुआ करती थी मगर इसका देख रेख बंद कर दिया गया। परिणाम स्वरूप उद्यान खंडहर में बदल गया। शाम होते ही गार्डन में शराबियों का जमघट लग जाता है, जिससे आए दिन मारपीट और विवाद की स्थिति निर्मित होती है। सवाल उठता टाउनशिप के भीतर नेहरू उद्यान के तर्ज पर सिल्वर जुबली पार्क का रख रखाव क्यों नहीं किया जाता है।

गौरतलब हो कि मुख्य स्थल पर यह मैदान मौजूद होने के कारण लोग यहां आकर समय बिताना पसंद करते थे। मगर बालको प्रबंधन की उदासीनता से उद्यान की मानो सांसे उखड़ गई हो, जगह जगह लगे मूर्तियां टूटकर जमीन पर पड़ी हुई है। झूले जंग खाने लगे है। वहीं पूरे उद्यान में गंदगी ओर कचरा पसरा हुआ है।