थाना जटहाँ बाजार पुलिस ने किया 24 घंटा के अंदर गौ-हत्या का खुलासा

जनपद थाना जटहां बाजार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम घुरछपरा टोला पतिलार में गन्ने के खेत में बछड़े का अवशेष मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर मिले अवशेष को नियमानुसार कब्जे में लिया गया तथा प्रकरण में मु0अ0सं0 33/2025 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उ0प्र0 में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करते हुए मुकदमें से सम्बन्धित दो आरोपियों 1. कासिम अंसारी उर्फ राजू पुत्र अख्तर हुसैन निवासी मंसाछापर थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर 2. फिरोज आलम पुत्र स्व0 मजीद आलम निवासी नन्दलाल छपरा थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 1-गौवंशो को काटने हेतु उपयोग में लाये जाने वाला लोहे का दाब(बाका), 2-एक अदद लकड़ी का ठिहा 3- एक रस्सी बरामद किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा थाना जटहाँ बाजार उ0नि0 आकाश कुमार ग्वाल थाना जटहाँ बाजार उ0नि0 देवव्रत यादव थाना जटहाँ का0 पुष्पेन्द्र सिंह यादव थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर.कां0 विश्वजीत राय थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर