बरेली में अवैध चाइनीज मांझा बनाते वक्त बारूद में धमाका तीन की मौत जाने मामला

बरेली किला थाना क्षेत्र में संचालित एक मांझा बनाने की फैक्टरी में हुए धमाके मे मालिक और 2 मजदूरो की दर्दनाक मौत हो गयी। इस धमाके की चपेट मे आये मालिक व दोनो मजदूरो के चिथड़े उड़ गए घटनास्थल का मंजर देखकर लोगो का कलेजा काँप गया। ये धमाका मांझे को मजबूत बनाने के लिए गंधक, पोटाश, कांच व लोहे का घोल बनाते समय हुआ स्थानीय लोगो के अनुसार इस धमाके की आवाज आसपास कई किलोमीटर तक सुनी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाँच पड़ताल की है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से नमूने लेकर जांच को भेजे है जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व एसएसपी अनुराग आर्य ने भी घटनास्थल का निरिक्षण किया।पाठको को बताना उचित होगा कि थाना किला क्षेत्र का मौहल्ला बाकरगंज पतंगबाजी के लिए माँझा बनाने हेतु रुहेलखंड क्षेत्र मे अव्वल गिना जाता है। इसी मौहल्ले के निवासी अतीक रजा आयु 51 वर्ष भी अपने घर से सटे हुए खाली प्लाट मे मांझा बनाने का काम करते थे। आज शुक्रवार की सुबह अतीक अपने कारीगरो फैजान आयु 26 वर्ष व सरताज आयु 24 वर्ष के साथ मांझा बनाने के लिए मसाला तैयार कर रहे थे। इसके लिए गंधक पोटाश के साथ कांच और लोहे के बारीक बुरादे को मिलाकर लुग्दी तैयार की जानी थी। इन सभी को मिलाने के दौरान ही विस्फोट होना-बताया जा रहा है पुलिस अधिकारियो के अनुसार अतीक व फैजान मसाला बना रहे थे जबकि सरताज भी नजदीक मे ही मौजूद था। इस दौरान हुए जोरदार धमाके की चपेट मे आने पर अतीक व फैजान के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सरताज गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद मे उपचार हेतु जिला अस्पताल मे भर्ती कराये गए सरताज की भी मौत हो गयी धमाका होने के बाद मौके पर स्थानीय निवासियो की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलने पर कई थानो के पुलिस बल के साथ है फायर ब्रिगेड व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने अतीक व फैजान के शव मौके पर भेजने के बाद आसपास के क्षेत्र का भी निरिक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से मांझा बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले केमिकल के नमूने लिए है। एसएसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। एसएसपी ने बताया कि बाकरगंज के एक मकान मे मांझा बनाने की फैक्टरी चल रही थी । यहाँ गंधक पोटाश आदि का मिश्रण बनाते समय हुए धमाके मे 3 लोगो की मौत हुई है। हादसे के कारण तक पहुंचने हेतु मामले की जांच की जा रही है। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी और हादसे में घायल हुए सरताज को अस्पताल मे भर्ती कराया था। जहाँ उसकी भी मौत हो गयी है। भविष्य मे ऐसी घटनाओ को रोकने हेतु मांझा निर्माण से जुड़े लोगो को जागरूक किया जायेगा।