वार्ड क्रमांक 44 पार्षद प्रत्याशि कृपाराम साहू का सघन जनसंपर्क अभियान जारी, जनता के ले रहे आशीर्वाद

CITIUPDATE NEWS (संतोष सारथी)कोरबा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवार अब घर-घर पहुंचकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए आशीर्वाद ले रहे हैं। भाजपा कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशि ने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने का अपील किया है।

पार्षद प्रत्याशि कृपा राम साहू के समर्थन में वार्ड वासी भी भारी संख्या में जनसमर्थन मांगने सड़क पर निकल रहे है। पार्षद प्रत्याशि कृपा राम साहू ने अपनी सफलता के लिए जनशीर्वाद मांगा है।