दबंगों ने बीच सड़क चौकीदार को गिरा-गिराकर पीटा, सीसीटीवी में कैद

बरेली इज्जतनगर क्षेत्र मे दबंगों ने एक चौकीदार के साथ बेरहमी से मारपीट की। चौकीदार को दबंगों ने सड़क पर गिरा गिरा कर पीटा। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी में एक चौकीदार के साथ दबंगों ने बेरहमी से मारपीट की। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस मारपीट का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मे साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग मिलकर चौकीदार को पीट रहे हैं आस पास मौजूद लोग घटना को देख रहे हैं, लेकिन कोई भी उसे बचाने की कोशिश नहीं कर रहा ये घटना दोपहर के समय हुई, जब चौकीदार अपने काम पर था। तभी अचानक कुछ दबंग वहां पहुंचे और उससे बहस करने लगे। देखतेbही देखते बहस झगड़े में बदल गई. औरbदबंगों ने चौकीदार को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। वही इज्जतनगर मे ही मारपीट की एक और घटना सामने आई है। जहां एक टैंपो चालक के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की। इतना ही नहीं टैंपो में मौजूद महिला सवारियों के साथ भी मारपीट की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया परbवायरल हुआ है।।