झोलाछाप डॉक्टर शंकर निषाद मरीजों की जान से कर रहा खिलवाड़

  • झोलाछाप डॉक्टर शंकर निषाद मरीजों की जान से कर रहा खिलवाड़
  • ​​​​​​​कुसम्ही गोबरहिया चौराहा, माड़ापार (गोरखपुर-कुशीनगर रोड)

गोरखपुर। कुसम्ही गोबरहिया चौराहा के पास माड़ापार गोरखपुर-कुशीनगर रोड पर एक झोलाछाप डॉक्टर शंकर निषाद बिना किसी मेडिकल डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहा है। यह तथाकथित डॉक्टर मड़ई में तख्ते पर मरीजों को ग्लूकोज की बोतल चढ़ाता है, जो न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि मरीजों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा है।

इस कथित मिनी हॉस्पिटल में न तो कोई स्वास्थ्य सुरक्षा के मानक पूरे किए जा रहे हैं और न ही किसी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध है। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि बिना डिग्री और लाइसेंस के यह अवैध क्लिनिक खुलकर चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी?

प्रश्न उठता है कि क्या स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं है या जानबूझकर अनदेखी की जा रही है? ऐसे झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और कई बार यह लापरवाही जानलेवा भी साबित हो सकती है।

स्थानीय निवासियों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि इस अवैध क्लिनिक पर तुरंत कार्रवाई की जाए और शंकर निषाद के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

बिना मान्यता प्राप्त डिग्री के चिकित्सकीय सेवा देना भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम (MCI Act) के तहत दंडनीय अपराध है। दोषी पाए जाने पर सख्त सजा का प्रावधान है।

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को इस गंभीर मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों से आम जनता को बचाया जा सके।