लापरवाही, अनुशासहीनता, संदिग्ध भूमिका के आरोप में दरोगा को कप्तान ने किया निलंबित

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने दरोगा विपिन कुमार को काम में लापरवाही, अनुशासनहीनता और संदिग्ध भूमिका के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है उन पर मकान पर कब्जा कराने का आरोप लगा है। एसएसपी ने विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। थाना बारादरी में तैनात दरोगा विपिन कुमार के खिलाफ आरोप है कि 29 सितंबर 2024 को दर्ज कराए गए मामले की विवेचना में लापरवाही बरती गई। विवेचना में नामजद आरोपी नौशाद उर्फ कय्या, सरताज उर्फ भाड़, जावेद और जफर को गलत तरीके से शामिल किया, और मामले निष्पक्ष विवेचना नहीं की। विवेचना को मात्र औपचारिकता के तौर पर पूरा किया। जिससे मामले की गंभीरता प्रभावित हुई। नौशाद उर्फ कय्या द्वारा एक मकान पर कब्जा करने में दरोगा की संदिग्ध भूमिका सामने आई। इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने विपिन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। बरेली पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कर्तव्य में लापरवाही और अनुश सनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।