पीलीभीत में एक बार फिर एसडीएम अमरिया मयंक गोस्वामी एक्शन में आए,तहसील क्षेत्र के ग्राम महचंदी में 35 बीघा चारागाह की जमीन को स्वयं एसडीएम मयंक गोस्वामी ने ट्रैक्टर पर बैठकर कब्जादारों से करा

राजेश गुप्ता ब्यूरो पीलीभीत।

पीलीभीत में एक बार फिर एसडीएम अमरिया मयंक गोस्वामी एक्शन में आए।

तहसील क्षेत्र के ग्राम महचंदी में 35 बीघा चारागाह की जमीन को स्वयं बहादुर और दिलेर एसडीएम मयंक गोस्वामी ने ट्रैक्टर पर बैठकर कब्जादारों से कराया कब्जा मुक्त।


पीलीभीत जनपद की तहसील अमरिया में तैनात दिलेर और बहादुर एसडीएम मयंक गोस्वामी ने एक बार फिर चारागाह की जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं पर बड़ी कार्रवाई कर दी है।एसडीएम मयंक गोस्वामी की इस कार्रवाई से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।आपको बता दें पीलीभीत जनपद की तहसील अमरिया क्षेत्र के ग्राम महचंदी में कई वर्षों से 35 बीघा चारागाह की जमीन को भूमाफियाओं के द्वारा जोता जा रहा था।जिसमें अमरिया तहसील के एसडीएम मयंक गोस्वामी को सूचना मिली,जिस पर अमरिया एसडीम मयंक गोस्वामी,अमरिया तहसीलदार आर.आर रमन के साथ ग्राम महचंदी मौके पर पहुंचे तथा एसडीएम अमरिया मयंक गोस्वामी ने बहादुरी दिखाते हुए स्वयं ट्रैक्टर पर बैठकर चारागाह की 35 बीघा जमीन को कब्जेदारों से कब्जा मुक्त कराया।
मीडिया को जानकारी देते हुए एसडीएम अमरिया ने बताया है आज से कई वर्ष पहले से चारागाह भूमि पर कब्जाकर इरफान हुसैन पुत्र मजहर हुसैन,इसरार हुसैन पुत्र मजहर हुसैन,मुन्नी देवी पति शोभाराम,रमजान हुसैन पुत्र अली हुसैन,नबी हुसैन पुत्र अली हुसैन ने मौके पर खलिहान की जमीन पर गेहूं की फसल बो रखी थी।एसडीएम अमरिया मयंक गोस्वामी ने आगे बताया है कि आज से कई वर्ष पहले भी इन सभी कब्जादारों से चारागाह की भूमि का कब्जा हटवाया था,मगर यह लोग नहीं माने इन्होंने फिर से चारागाह की भूमि पर कब्जा कर पुनः 35 बीघा पर गेहूं बो रखा था।वहीं आज अमरिया उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी,तहसीलदार आर आर रमन,थाना न्यूरिया प्रभारी रूपा बिष्ट मय पुलिस बल के साथ महाचंदी पहुंचे।एसडीएम मयंक गोस्वामी ने ट्रैक्टर से खड़ी फसल को स्वयं ट्रैक्टर पर बैठकर जुतबा कर चारागाह की जमीन को कब्जा मुक्त करा कर चारागाह की भूमि को ग्राम प्रधान इशरत जहां के सुपुर्द कर दिया है।एसडीएम मयंक गोस्वामी ने बताया कि इरफान हुसैन पुत्र मजहर हुसैन,इसरार हुसैन पुत्र मजहर हुसैन,मुन्नी देवी पति शोभाराम,रमजान हुसैन पुत्र अली हुसैन,नबी हुसैन पुत्र अली हुसैन के विरुद्ध थाना न्यूरिया में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।इस दौरान एसडीएम अमरिया मयंक गोस्वामी के अलावा तहसीलदार आर आर रमन, न्यूरिया थाना प्रभारी रूपा बिष्ट मय पुलिस बल के साथ,राजस्व विभाग निरीक्षक कुंवरसेन,राजस्व विभाग निरीक्षक के के देवल,ग्राम प्रधान इशरत जहां मौके पर उपस्थित रही हैं।