शिवा फाउंडेशन ने गरीबों को बांटे कम्बल !!

शिवा फाउंडेशन ने गरीबों को बांटे कम्बल !!

सौरभ बाजपेयी
ब्यूरो चीफ

हरचंदपुर, रायबरेली। कस्बे की हनुमान कुटी परिसर में शिवा फाउंडेशन के बैनर तले गरीब,बेसहारा लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कम्बल बांटे गए।
आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह तथा हनुमान कुटी के उपाध्यक्ष जयकांत सिंह शिव फाउंडेशन के चेयरमैन शिव मौर्य ने कम्बल बांटे सौरभ बाजपेयी तथा आयोजक मंडल के कदम की सराहना की करते हुए कहा कि गरीबों की मदद पुनीत कार्य हैं शिवा फाउंडेशन के चेयरमैन शिव मौर्य ने बताया कि स्वर्गीय डॉ ओमप्रकाश कुशवाहा की स्मृति में ठंड से बचाव के लिए सौ से अधिक लोगों को कम्बल बांटे गए ! इस दौरान डॉक्टर शिवम,आशीष मौर्य ,अमित चौरसिया डॉक्टर कादिर अहमद ,मोहम्मद गुफरान , अनिल सोनकर ,अम्बुज बाजपेई आदि मौजूद रहे।

👇--------------------------👇
जुड़ने एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें👇

मो 8009000147 9670650005

सौरभ बाजपेयी ब्यूरो चीफ🙏👇
सभी चैनलों को फॉलो करें और पाएं हर एक ताजी खबरें 👇

Instagram ID 👇
@saurabhbajpai

YouTube channel 👇
S9BHARATNEWS HCP

Facebook account👇
Saurabh Bajpa
i