सूबेदारगंज से चलेगी हमसफर और प्रयागराज एक्सप्रेस की क्लोन, जारी किया गया शेड्यूल

प्रयागराज एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेेन 02417 रात 9.35 बजे सूबेदारगंज स्टेशन से प्रत्येक मंगलगवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार की रात 9.35 बजे 21 जनवरी से पांच मार्च तक होगा। अगले दिन सुबह 8.55 बजे ट्रेन दिल्ली पहुंच जाएगी।महाकुंभ के मौके पर दिल्ली रूट की ट्रेनों में यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे द्वारा हमसफर और प्रयागराज एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेन चलाने का शेड्यूल जारी किया है। दोनों का ही संचालन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से होगा।

प्रयागराज एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेेन 02417 रात 9.35 बजे सूबेदारगंज स्टेशन से प्रत्येक मंगलगवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार की रात 9.35 बजे 21 जनवरी से पांच मार्च तक होगा। अगले दिन सुबह 8.55 बजे ट्रेन दिल्ली पहुंच जाएगी। इसी तरह दिल्ली से 02418 प्रत्येक बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार सुबह 9.30 बजे चलकर शाम 7.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेंगी।

दिल्ली के लिए हमसफर की क्लोन ट्रेन संख्या 02275 प्रत्येक सोमवार रात 9.35 बजे रवाना होकर सुबह 8.55 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 20 जनवरी से तीन मार्च तक चलेगी। इसी तरह दिल्ली से 02276 दिल्ली से सुबह 9.30 बजे चलकर शाम 7.40 बजे सूबेदारगंज आएगी। इसका संचालन प्रत्येक मंगलवार 21 जनवरी से 06 मार्च तक होगा।