लालचन्द्र स्वर्णकार ने स्वतन्त्रता संग्राम में पूरे परिवार को बलिदान किया

रायबरेली।अमर शहीद लालचन्द्र स्वर्णकार के शहीद स्थल मन्हेरु में जिला प्रशासन, गांव सभा,अमर शहीद लालचन्द्र स्वर्णकार शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारत सेवक समाज के अध्यक्ष शिव नारायण सोनी ने कहा कि अमर शहीद लालचन्द्र स्वर्णकार ने देश प्रेम व मित्र धर्म निभाने में स्वतंत्रता संग्राम में पूरे परिवार का बलिदान दिया है।ऐसे महान देश भक्त को हम श्रद्धांजलि देते हैं। अमर शहीद लालचन्द्र स्वर्णकार शोध संस्थान के अध्यक्ष सूर्य कुमार बाजपेई ने कहा कि बैसवारे की धरती के अमर शहीद लालचन्द्र स्वर्णकार ने अपने कुल परिवार शहित देश का गौरव बढ़ाया है।उन्हें कोटि-कोटि नमन है।शोध संस्थान के महामंत्री इंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि हमें गर्व है कि लालचन्द्र स्वर्णकार ने देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर किया है। ग्राम प्रधान सुरेश कुमार यादव ने कहा कि हमारी गांव सभा बारह बिस्वा जमीन अमर शहीद लालचन्द्र स्वर्णकार के बलिदान स्थल को बनाने व सजाने के लिए प्रस्तावित करता है।सरकार मदद करेगी तो उसे मूर्त रूप दिया जाएगा।इस अवसर पर लालचन्द्र स्वर्णकार के प्रपौत्र हरिशंकर सोनी को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में गांव पंचायत अधिकारी अनुराग पांडे का योगदान रहा।इस अवसर पर विशेष रूप से संजय सिंह, माता प्रसाद, करुणा शंकर, राम प्रताप यादव, विलियम यादव,राम आसरे,हिन्दू सिंह,सियासती निर्मल, राजरानी मौर्या, संतराम यादव, अमित कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे और सभी ने अमर शहीद को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन सुरेश यादव ने किया।