पहले मकान पर किया कब्ज़ा फिर बेटी पर डाली नज़र....

बरेली : जावेद अली पीडब्ल्यूडी ठेकेदार फरेब कर रिश्तेदार नें पहले मकान पर कब्ज़ा किया उसके बाद बेटी पर नज़र जमाकर उससे भी जबरन निकाह कर लिया। युवक की असलियत तब सामने आई जब युवक मकान पर अपना हक़ जताने लगा और युवती के साथ आए दिन मारपीट करने लगा। पति की मारपीट से तंग आकर महिला नें अपने पति के खिलाफ एसएसपी से शिकयत दर्ज कराई हैं।

मामला थाना बारादरी निवासी फैज़ा खान पुत्री चांद मियां का आरोप हैं कि उनकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ आकाश पुरम निवासी जावेद अली पुत्र शेर अली खान के साथ चार साल पहले हुई थी। जावेद पीडब्लूडी में ठेकेदार का काम करते हैं। महिला का आरोप है जावेद रिश्तेदार होनें के चलते घर में आना-जाना था। इस दौरान जावेद नें महिला की मां से तंगहाली बताकर लोन लेने की बात कही उसके लिये महिला का मकान अपने नाम करा लिया। मकान कब्ज़ाने के बाद जावेद नें घरवालों से बोला अब मेरा मकान खाली करके जाओ। वरना अपनी बेटी फैज़ा से निकाह करो। विवश होकर परिजनों ने जावेद से निकाह करा दिया। जावेद ने कहा एक माह बाद रुखसत करके घर ले जाऊंगा। इस दौरान जावेद भी महिला के साथ उसके घर में रहता रहा। शादी की बात समाज व रिश्तेदारों को ना पता चले जावेद घर जमाई बनकर रहता रहा। महिला का आरोप हैं धीरे-धीरे जावेद की असलियत सामने आने लगी जावेद पहले से शादीशुदा था जावेद अली दो शादियां पहले भी कर चुका था उसने एक ही घर में दो सगी बहनों से शादियां की थी। जावेद का राज़ खुलने के बाद उसने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। 26 जुलाई 2021 को जावेद ने दान पत्र के तहत एक और बैनामा कराते हुए उस मकान पर अपना कब्जा जमा लिया। 18 नवंबर 2024 को (खुला ) विवाह विच्छेद लेने के बाद सारा सामान, नकदी जेवर सभी हड़प कर लिए। महिला का आरोप है उसके बाद जावेद ने पीडब्लूडी में ठेकेदारी का रौब दिखाते हुए फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर दिया। जिसमें महिला के पास आए दिन थाने से फोन आते हैं जावेद जैसा कहता है वैसे करो वरना जेल जाओगे। महिला ने बताया कि जावेद अली को प्रशासन की ओर से दो गनर मिले हैं जिसका वों दुरुपयोग कर रहे हैं। महिला के पिता व भाई को गलत तरीके से जोड़कर जावेद अली द्वारा महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोप हैं जावेद अली कहता है दोबारा निकाह करो वरना हत्या करवा दूंगा यहां तक की जावेद ने नगर पुलिस अधीक्षक का पत्र फोटो सहित भेज कर दिखाया कि मेरे हिसाब से काम नहीं किया तो मैं कुछ भी कर सकता हूं। जिसको लेकर महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की है।