पीलीभीत में यूट्यूबर को स्टंट करना पड़ा महंगा,उपनिरीक्षक वरुण राना ने वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की गाड़ी को यूट्यूबर के साथ पकड़ा,मोटरसाइकिल को क्या सीज।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में यूट्यूबर को स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर की गाड़ी को यूट्यूबर के साथ पकड़ा,मोटरसाइकिल को क्या सीज।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद में तैनात उप निरीक्षक वरुण राना अपने सहयोगी आरक्षी हरिओम के साथ जहानाबाद रिछा तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे इस दौरान थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम केंचु टांडा का रहने वाला यूट्यूबर अशरीफ सिद्दीकी पुत्र मो अथर अपनी बिना नंबर की गाड़ी से स्टंट करता हुआ आया। यूट्यूबर अशरीफ पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिस पर पुलिस ने दौड़कर बिना नंबर की मोटरसाइकिल के साथ यूट्यूबर को पकड़ लिया। कोतवाल मनोज मिश्रा के द्वारा बताया गया है चेकिंग के दौरान पकड़ी गई बिना नंबर की गाड़ी को यूट्यूबर ने अपने हिसाब से नया लुक दे रखा था,जिसके कागज यूट्यूबर नहीं दिखा पाया।मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है, यूट्यूबर चालक अशरीफ का शांति भंग में चालान किया जाएगा।