जम्मू रेल डिवीजन के डीआरएम के रूप में कार्यभार संभालेंगे,ई. श्रीनिवास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन किया, जम्मू भारतीय रेलवे का 69वां डिवीजन बन गयाई. श्रीनिवास, एनएफएचएजी/आइआरएसएसई, (डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड ट्रेड विभाग में प्रतिनियुक्ति पर) जल्द ही नए जम्मू रेल डिवीजन के डीआरएम के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

जम्मू डिवीजन पठानकोट से बारामूला तक रेल परिचालन को कवर करेगा। यह पठानकोट से जोगिंदर नगर तक नैरो-गेज लाइन को भी कवर करेगा।

जम्मू डिवीजन से जम्मू-कश्मीर में रेलवे परिचालन का विकास होगा। कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली नई ट्रेन सेवाएं और अधिक पर्यटन लाएंगी। इससे जम्मू-कश्मीर के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।