412 ग्राम अवैध गांजा समेत एक गिरफ्तार

बरेली ट्रक चालकों को गांजा बेचने वाले एक युवक को पुलिस ने आज अवैध गांजा समेत गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा इज्जत नगर थाना पुलिस ने सैदपुर चुन्नीलाल भोजीपुरा निवासी 32 वर्षीय आरिफ खा पुत्र रहमत खा को पुलिस ने आज 412 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया थाना इज्जत नगर में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।बताया की अभियुक्त आरिफ उपरोक्त नशे का आदी है तथा अपने नशे के शौक पूरा करने के लिए गांजा, स्मैक आदि को थोम भाव में खरीदकर उनकी पुड़िया बनाकर उन्हें हाईवे पर आने-जाने वाले ट्रक चालकों तथा डेलापीर मण्डी में सब्जी, फल आदि का सामान लेकर आने वाले ट्रक चालकों को बेचता है। अभियुक्त गांजा कहां से लेकर आता है, के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनन्जय कुमार पाण्डेय, उनि ब्रहमपाल सिंह ,कांस्टेबल राजेश कुमार मौजूद थे।