पीलीभीत में महिला के घर में घुसकर मारपीट कर की छेड़छाड़,विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे दबंग फरार। चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में महिला के घर में घुसकर मारपीट कर की छेड़छाड़,विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे दबंग फरार।
चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद के कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला मनिहारान की रहने वाली एक महिला ने थाना जहानाबाद पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देते हुए शिकायत पत्र में बताया है प्रार्थिनी उपरोक्त पते की निवासी है।दिनांक 27 एवं 28 दिसंबर 2024 की रात समय करीब 2:00 की बात है मैं अपने घर पर सो रही थी,अचानक कुछ आवाज सुनकर मेरी आंख खुली तो देखा कि कुछ लोग मेरे आस-पास मौजूद थे।जब मैंने आवाज देकर पूछा कि कौन है कौन है और मेरे घर में इस समय क्या कर रहे हो तो ताहिर अली पुत्र दूल्हा शाह मेरे साथ मारपीट करने लगा।आवाज सुनकर मेरी लड़कियां मुझे बचाने आई तो ताहिर पुत्र दूल्हा शाह तथा शकीरा पुत्र ताहिर निवासी गण मोहल्ला मनिहारान जहानाबाद ने मुझे बहुत मारा तथा आमिर पुत्र साबिर अली तथा शाहिद अली पुत्र साबिर निवासी गण मोहल्ला मनिहारान जहानाबाद पीलीभीत में मेरी बेटियों के साथ मारपीट की तथा गलत जगह पर हाथ चलाए।जब हमने काफी शोर शराबा किया तो पड़ोसी की आने की आवाज सुनकर जान से मारने की धमकी देकर उपरोक्त सभी लोग भाग गए।शिकायत पत्र पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा उपरोक्त ताहिर अली पुत्र दूल्हा शाह,साकिर पुत्र ताहिर,आमिर,शाहिद अली पुत्र गण साबिर अली निवासी गण मोहल्ला मनिहारान थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के खिलाफ 333,74,115(2) और 351(2)के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।