पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर घनश्याम की हत्या कर ईको गाड़ी लूटने वाले तीन शातिर लुटेरों को लूटी गई ईको कार के साथ थाना सुनगढ़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर घनश्याम की हत्या कर ईको गाड़ी लूटने वाले तीन शातिर लुटेरों को लूटी गई ईको कार के साथ थाना सुनगढ़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आपको बता दें 19 दिसंबर 2024 को थाना बिलसंडा क्षेत्र के अंतर्गत खन्नौत नदी से एक अज्ञात शब जो डाटा केबल से पैर बंधे तथा रस्सी से ईंट पत्थर से भरा हुआ प्लास्टिक का कट्टा जो बंधा हुआ था,को पुलिस ने किया था बरामद।

शब का पोस्टमार्टम कराया गया तो हत्या की पुष्टि हुई।

पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया का सहारा लेकर अज्ञात शव की शिनाख्त घनश्याम पुत्र स्वर्गीय बेगराज निवासी ग्राम सैजना थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत हाल निवासी मोहल्ला कुंवरगढ़ ज्ञान कॉलोनी थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत के रूप में की गई।

मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।

वहीं मुखबिर की सूचना पर थाना सुनगढ़ी पुलिस के द्वारा अनिल कुमार उर्फ टिंकू पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम कनिगवां थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत तथा पवन पुत्र रामपाल निवासी ग्राम बडेरा थाना दियोरिया कला जनपद पीलीभीत और हरपाल पुत्र रामदुलारे निवासी अमरा करोड़ थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को लूटी गई ईको कार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पूरी घटना का खुलासा आज पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के द्वारा किया गया है।