हमारे तीन आदमी मारे गए हैं बाकी बिछड़ गए है,तमंचा ताना और लूट लिया मोबाइल,सुनगढ़ी थाना में मुकदमा हुआ दर्ज।

राजेश गुप्ता ब्यूरो बिंदु प्रकाश पीलीभीत

हमारे तीन आदमी मारे गए हैं बाकी बिछड़ गए है,तमंचा ताना और लूट लिया मोबाइल,सुनगढ़ी थाना में मुकदमा हुआ दर्ज।


पीलीभीत में पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकियों के ढेर होने की घटना के बाद पुरुष के द्वारा छानबीन चल रही है।इसी बीच एक नया मामला सामने आया।पीलीभीत शहर से काम निपटाकर लौट रहे ग्रामीण को बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और कहा कि उनके तीन आदमी मारे गए हैं और अन्य बिछड़ गए हैं उनको ढूंढने के लिए मोबाइल चाहिए,चाहे तो इसके रुपये ले लो।जब ग्रामीण ने मोबाइल देने से इन्कार किया तो बदमाशों ने असलहा की नोंक पर जबरन मोबाइल लूट लिया और चले गए।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।न्यूरिया थाना क्षेत्र के मझोला फार्म के रहने वाले ओमकार सिंह पुत्र गुरनाम सिंह ने सुनगढ़ी थाना में दी गई तहरीर में बताया कि 25 दिसंबर को पिता घर से ट्यूबबेल मोटर के ब्यूज लेने के लिए पीलीभीत गए थे। वापस आते वक्त खकरा पुल के समीप पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डालवाया और फिर आगे आ रहे थे तभी चंदोई और दहगला गांव के बीच उनके पीछे से तीन बदमाश बुलेट बाइक पर सवार होकर आए और आवाज देकर पिता को रोका।इस पर पिता ने बाइक रोक ली।तीनों बदमाश कपड़ा बांधकर मुंह छिपाए हुए थे।इन तीनों ने पिता से मोबाइल मांगा। जब पिता ने मोबाइल देने से इन्कार किया तो वह जबरन मोबाइल लेने लगे।पिता ने कहा मोबाइल नहीं दूंगा।इस पर आरोपियों ने कहा कि आप हमारे से रुपये ले लो लेकिन मोबाइल दे दो।तुम्हे नहीं पता कि हमारे आदमी मारे गए हैं और बाकी बिछड़ गए हैं,हमें उन्हें ढूंढना है।इसलिए हमें मोबाइल की खास जरुरत है,ये भी कहा कि फिक्र मत करो मोबाइल यूज करके फेंक देंगे,तुम्हे कुछ नहीं होगा।पिता ने मोबाइल देने से मना किया तो एक बदमाश ने पिता की कनपटी पर माउजर तान दिया।इसके बाद पिता घबरा गए और मोबाइल दे दिया।बदमाश मोबाइल लेकर चले गए।घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई।फिलहाल सुनगढ़ी पुलिस अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।पीड़ित का कहना है कि उन्होंने तीनों बदमाशों से ये कहा था कि वह किसी और से मोबाइलन ले लें मगर उसे जाने दें।इस पर आरोपियों ने यह कह दिया कि तुम और हम एक ही हैं।किसी देसी से मोबाइल लेंगे तो वह शोर मचा देगा।भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी, की पड़ताल तीन साथियों के मारे जाने का हवाला देते हुए ग्रामीण का मोबाइल छीनने की घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में खललबी मच गई पुलिस मुठभेड़ में ढेर तीन आतंकियों के अन्य साथियों की छानबीन पहले से कर रही है।ऐसे में इस सूचना के समाने आने पर एसपी अविनाश पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।